जैसा कि हम सभी जानते हैं और कहीं ना कहीं इस समस्या से जूझ भी रहे हैं , वो है पैसो की समस्या। इस मंहगाई से भरे ज़माने में हर दूसरे व्यक्ति को पैसों की कमी होती ही होती है चाहे वो एक फुल टाइम नौकरी क्यू ना कर रहा हो। क्युकी इंसान अपनी तनख्वाह से केवल रोज़मर्रा के खर्चों को उठा पाता है और बचत के नाम पर उसके पास कुछ नहीं रह जाता। हम आपकी इस परेशानी को अच्छे से समझते हैं इसलिए ही हम आपके लिए इस परेशानी का हाल लेकर आए हैं , जो है Make My Trip पर्सनल लोन । आज यहां हम आपको बताने वाले हैं Make My Trip से पर्सनल या ट्रैवल लोन कैसे लिया जाता है। तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी ।
Make My Trip क्या है ?
Make My trip कम्पनी 2012 में आई थी। यह एक ट्रैवल सॉल्यूशन कम्पनी है। इसकी एप से हम आसानी से ट्रेन, बस, फ्लाइट, होटल, बुक कर सकते हैं। और सबसे खास बात यह भारत की नंबर वन ट्रैवल बुकिंग एप है। और हाल ही में इस कंपनी से पर्सनल लोन और ट्रैवेल लोन देना शुरु किया है।
Make My Trip से कितना पर्सनल लोन लिया जा सकता है ?
Make My Trip से आपको पूरे 25 से 30 लाख रुपयों का पर्सनल लोन मिल सकता है। और पूरे 1 लाख़ रुपयों का ट्रैवल लोन मिल सकता है।
Make My Trip से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है ?
लोन लेने से पहले ये जानकारी जरुरी है उसको वापस करने का समय आपको कितना मिल रह। अगर बात करें Make My Trip के अवधि की तो आपको इसमें minimum 4 महीने और maximum आपको 36 महीने तक का समय मिलता है लोन को वापस चुकाने का। ये आपके अमाउंट पर भी निर्भर रहता है।
Make My Trip से कितने ब्याज दर पर लोन मिल सकता है ?
आप किसी भी तरह का और कहीं से भी लोन लें, ब्याज तो सब लेते है। Make my trip से 0.030% से लेकर 35% के ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
Make My Trip से कौन कौन लोन ले सकता है ?
- जिसके पास भारत की नागरिकता हो।
- जिसके पास कमाई का साधन हो।
- और जिसकी उम्र 18 से ज़्यादा हो।
Make My Trip से लोन लेने की क्या प्रक्रिया है ?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Make My Trip एप इंस्टाल करें ।
- फिर इसमें अपना मोबाईल नम्बर रजिस्टर करें।
- फिर आपको पर्सनल या ट्रैवल लोन का ऑप्शन धिखेगा उनमें से आपको जो चाहिए वो चुन लें।
- फिर आप अपनी पर्सनल डीटेल्स डाल दें।
- फिर आपका आवेदन रिव्यू में जाएगा ।
- फ़िर आपका लोन एप्रूव होकर आपके बैंक खाते में आ जायेगा।
तो दोस्तो यह थी Make My Trip यानी MMT से पर्सनल लोन लेने की जानकरी। हम आशा करते हैं आपको हमारी दी गई जानकारी से फ़ायदा हुआ हो। और अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तो से ज़रूर शेयर कीजिएगा। धन्यवाद्।