दोस्तो कभी कभी ऐसी स्थिती आन पड़ती है जब हमें पैसों की ज़रूरत बहुत अचानक से पड़ती है और हमारे पास उस वक़्त तुरंत पैसों का इंतजाम नहीं हो पाता। दोस्तो क्या आपको भी ऐसी स्थिती में कभी महसूस हुआ कि काश आपके पास ऐसी कोई वस्तु होती जिससे आप अपने पैसो का Transaction कर पाते बिना बैंक या किसी ऑफिस जाए। अगर हां तो दोस्तों आपको अब और सोचने की जरूरत नहीं है क्युकी हमारे पास आपकी इस डिमांड का सॉल्यूशन है ।
हम आज इस पोस्ट में आप के लिए एक ऐसी ही चीज लेकर हाज़िर हुऐ है जहाँ पर आप बिना बैंक खाते के भी पैसे का लेन देन कर सकते हैं। साथ ही में आपको एक कार्ड मिलेगा वो भी बिना किसी नंबर के। यह कार्ड क्रेडिट कार्ड जैसा होगा । दोस्तो क्या कभी आपने ऐसा सोचा है की इस प्रकार का भी कोई कार्ड हो सकता है जिस पर केवल आपका नाम अंकित हो और किसी प्रकार का कोई भी कार्ड नंबर ही ना हो।
दोस्तो बस इतना ही नही आप इसकी सहायता से बिना बैंक अकाउंट के भी UPI Id भी बना सकते हैं और इस आईडी का इस्तेमाल आप कही पर भी नॉर्मल पेमेंट के लिए कर सकते है। दोस्तो आज हम आपको जिस कार्ड के बारे में बताएंगे उस कार्ड का नाम FamCard है और आज आप सभी लोग यहां जानने वाले हैं FamPay के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। तो चलिए दोस्तो जानकारी की ओर बढ़ा जाए-
आगे हम क्या क्या जानकारी प्राप्त करेंगे ?
- Fampay क्या है?
- Fampay पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं?
- FamPay का क्या उपयोग है?
- FamPay Card कैसे मिलेगा ?
- FamPay का इस्तेमाल कौन – कौन कर सकता है?
- FamPay अकाउंट ओपन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं ?
Fampay क्या है ?
किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में जान लेना सबसे अच्छा है। और पैसों के मामले में तो हमेशा सतर्कता होना बहुत ज़रूरी है। Fampay एक मोबाइल बैंक है। यह बैंक स्पेशियली उन टीनएजर्स के लिए है जिनकी उम्र 13 से 19 वर्ष के बीच है। इस कार्ड की मदद से आप कभी भी कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। और दोस्तो इस कार्ड की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। इस कार्ड को अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके है। यह ऐसा कार्ड है जिस पर कोई भी नंबर नहीं होता केवल आपका नाम होता है।
FamPay Card के क्या उपयोग है ?
- FamPay कार्ड से आप कहीं भी कभी भी पेमेंट कर सकते हैं।
- FamPay कार्ड से आप UPI Id बना सकते हैं।
- FamPay कार्ड से आप कुछ भी खरीद सकते हैं।
- FamPay कार्ड के इस्तेमाल पर कोई एक्सट्रा फीस नहीं लगती।
- FamPay कार्ड के Credit Card जैसा होता है।
- FamPay Card के हर इस्तेमाल पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं।
Fampay Card कैसे मिलता है ?
- पहले आपको FamPay एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- फिर आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से रिजस्टर करना है।
- फिर आपको अपना आधार नंबर डालकर one time password से रजिस्टर करना है।
- फिर आपका FamPay अकाउंट खुल जाएगा।
- फिर आप ऐप से FamCard को भी ऑर्डर कर सकते हैं।
- फ़िर आप एक मेसेज से अपनी UPI ID को भी शुरू कर सकते हैं।
FamPay का इस्तेमाल कौन – कौन कर सकता है ?
Fampay का इस्तेमाल आप और आपका पूरा परिवार कर सकता है।
FamPay अकाउंट ओपन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं ?
- आधार
- Face id
- Fingerprint
- मोबाइल नंबर
तो दोस्तो आज हम सब ने इस पोस्ट में जाना Fampay क्या है । FamCard क्या है। और इनके बारे में संपूर्न जानकारी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी और यह जानकारी आपके काम आई तो अपने दोस्तो से ज़रूर शेयर कीजिएगा। आपका बहुत आभार रहेगा।
mujha fampay
Humari website par koi bhi loan ya card nahi diya jata hai hum apko jaankari dete hai ki kis tarah koi bhi loan le sakte hai