दोस्तो , यह इक्कीसवीं शताब्दी ऐसी सदी है जहां पैसों की कमी आए दिन खलती है , कमाई का साधन होने के बावजूद ऐसा समय आ ही जाता है जब हमें एकदम से पैसों की जरूरत पड़ती है और हमारे पास उस वक़्त पैसे नहीं होते , इतनी मेहनत करने के बाद भी पैसों के लिए समय समय पर परेशान होना पड़ता है। कई बार हमें बहुत छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़े से पैसों की जरूरत होती है और ऐसे में दोस्तो से पैसे ना मिलने पर हम परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं लोन लेने गए तो वह भी अधिक ही मिलेगा जितने की हमें ज़रूरत है नहीं।
पर दोस्तो आपने ऐसी लोन देने वाली एजेंसी बहुत कम ही देखी होगी जो हज़ार से भी कम रुपयों का लोन दे देती हो। जी दोस्तो उस कंपनी जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Branch Personal Loan App। यह कंपनी Branch International के अंडर है। आज हम आपको बताने वाले हैं इसी कंपनी से संबंधित पूर्ण जानकारी। जैसे कि कितना लोन देती है, कितने समय के लिए लोन देती है, कितने ब्याज पर लोन देती है आदि । तो चलिए दोस्तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं पूरी जानकारी |
हम यहां Branch Personal Loan App के बारे में क्या क्या जानकारी देने वाले हैं।
- Branch Personal Loan App से कितना लोन लिया जा सकता है?
- Branch Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?
- Branch Personal Loan App कितने ब्याज पर लोन देती है?
- Branch Personal Loan App से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?
- Branch Personal Loan App कौन कौन ले सकता है?
Branch Personal Loan App कितने रुपयों का लोन देती है ?
यह कंपनी से आपको कम से कम 750 रुपए और ज़्यादा से ज़्यादा 50 हज़ार रुपए का लोन मिल सकता है। इतने लोन से आप कोई भी आसान काम जल्दी से जल्दी खत्म कर सकते हैं।
Branch Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है ?
यह कंपनी दिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए कम से कम 2 महीने और ज़्यादा से ज़्यादा 6 महीने का समय मिल जाता है। और अगर आपने बड़ा लोन लिया है तो उसे चुकने के लिए कंपनी साल भर से भी ज्यादा समय दे देती है।
Branch Personal Loan App कितने ब्याज पर लोन देती है ?
यदी आप कंपनी से कम पैसों का लोन लेते हैं तो आपको 2% से 3% ब्याज चुकाना होगा, और अगर आप कंपनी से बड़ा लोन 2,3 साल क लिए लेते हैं तो हर साल के हिसाब से 24% से 36% लोन चुकाना पड़ेगा।
Branch Personal Loan App से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगते हैं ?
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी आई डी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर्स आई डी, लाइसेंस आदी।
- पैन कार्ड की फोटो
- बैंक पासबुक की फोटो
- एड्रेस प्रूफ जैस बिजली का बिल, आधार कार्ड आदि।
Branch Personal Loan App से कौन कौन लोन ले सकता है ?
- जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
- जो भारत देश का नागरिक हो।
- जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।
- जिसके पास कमाई का साधन हो।
- जिसका खुद का बैंक खाता हो।
तो दोस्तों आज हमने जाना Branch Personal Loan App से कैसे लोन लिया जाता है और इसके बारे में अन्य जानकारी। हमारी यह जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश अगर आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करें। धन्यवाद।