पर्सनल लोन एक ऐसी चीज है जिसकी ज़रूरत कभी भी कीसी भी इंसान को पड़ सकती है चाहे वो इंसान फुल टाइम नौकरी क्यों ना करता हो, क्युकी सबके जीवन में एक ऐसा समय आता ही है जब उसे पैसों की एकदम से ज़रूरत पड़ती है या उसे अपने लिए कोई ज़रूरी सामान लेना होता है या इसकी पसंद का कुछ काम करना होता है जैसे घूमना फिरना आदि। ऐसे में व्यक्ति अपनी कमाई तो खर्च नहीं कर सकता पर कमाई के दम पर लोन लेकर सबकुछ कर सकता है। आज यहां हम आपको बताएंगे एक ऐसी जगह जहां से आप बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए
आवेदन डाल सकते हैं , उस जगह का नाम है Axis bank , आप axis bank से बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं और यहां से कैसे लोन लिया जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको देंगे। चलिए जानते हैं Axis bank से कैसे पर्सनल लोन लिया जाता है —
Axis bank से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है ?
Axis bank se वैसे तो आप कितना भी लोन ले सकते हैं यहां लोन का कोई फिक्स अमाउंट नहीं है पर फिर भी अगर आप यहां से इंस्टंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें यहां से आप कम से कम 40 से 50 हजार और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए का लोन ले सकते है ।
Axis bank से कितने समय के लिऐ लोन मिल सकता है ?
Axis Bank दिए हुऐ इंस्टंट पर्सनल लोन को चुकाने के लिए पूरे 1 साल से लेकर 5 साल का समय देता है । यह लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए काफ़ी लाभदायक साबित हो सकता है।
Axis bank कितने ब्याज दर पर लोन देता है ?
Axis Bank दिए गए पर्सनल लोन पर कम से कम 12% और अधिक से अधिक 24% के बीच ब्याज दर रखता है ।
उदाहरण के लिए
Axis bank से कौन कौन पर्सनल लोन ले सकता है ?
- सबसे पहले axis bank से लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष हो सकती है ।
- Axis bank से लोन लेने के लिए आपके पास कमाई का जरिया होना बहुत ज़रूरी है
- आप की कम से कम कमाई 15000 होनी ही चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपका नाम किसी और लोन लेने वाली जगह पर डिफॉल्टर में नहीं होना चाहिए।
Axis bank से लोन लेने की क्या प्रक्रिया होती है ?
- पहली प्रक्रिया आप सीधे axis bank की किसी भी शाखा में सीधे जा कर लोन के लिए आवेदन डाल सकते है।
- दूसरी प्रक्रिया में आप घर बैठे ऑनलाईन भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते है ।
Axis Bank से लोन लेने के लिए कौनसे दस्तावेज महत्वपूर्ण होते हैं ?
- सारे केवाईसी दस्तावेज़ ज़रूरी होते है जैसे – पैन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर्स आई डी इन सबकी फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट
तो आप इस तरह axis bank se आसानी से लोन ले सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। हम आपके लिए ऐसी और जानकारी लाते रहेंगे जो आपके लिए फायदेमंद हो। अपना कीमती समय देने क लिए धन्यवाद।